जियो ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए:249 में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब 299 रुपए से रिचार्ज करना होगा

by Carbonmedia
()

रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 209 रुपए और 249 रुपए थी। एक में 22 दिन और दूसरे में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते थे। जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता था। अब 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाला प्लान 299 रुपए से शुरू होता है। इसमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है। जियो से पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सस्ते प्लान्स को बंद कर चुका है। ये दोनों कंपनियां पहले से ही 28 दिन के लिए 299 रुपए चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो ने यह कदम अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने के लिए उठाया है। ARPU वह औसत राशि है जो एक यूजर टेलीकॉम कंपनी को देता है। जियो इसे बढ़ाकर अपनी फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत करना चाहता है। अभी जियो का ARPU 209 रुपए है। अब यूजर्स के पास क्या हैं विकल्प? 249 और 209 रुपए के प्लान के हटने के बाद, जियो के पास अब 1GB डेली डेटा वाला कोई भी प्रीपेड प्लान उपलब्ध नहीं है। अब जो बजट-फ्रेंडली प्लान्स मौजूद हैं उनमें: 1. 239 रुपए का प्लान: इसमें 22 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यह प्लान 249 रुपए से सस्ता है, लेकिन वैलिडिटी 6 दिन कम है। अगर आप कम वैलिडिटी के साथ थोड़ा ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो यह अच्छा ऑप्शनहै। 2. 189 रुपए का प्लान: इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और मुख्य रूप से कॉलिंग और SMS के लिए सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। 3. 198 रुपए का प्लान: इसमें 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यह प्लान ज्यादा डेटा देता है, लेकिन वैलिडिटी बहुत कम है। अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और बार-बार रिचार्ज करने में दिक्कत नहीं है, तो यह ठीक है। 4. 299 रुपए का प्लान: इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यह प्लान 249 रुपये से महंगा है, लेकिन 1.5GB डेली डेटा देता है। अगर आप 249 रुपए के बजट से थोड़ा ऊपर जा सकते हैं, तो यह बेहतर ऑप्शन है। यूजर्स बोले- अब BSNL में नंबर पोर्ट करेंगे जियो के इस कदम से कई यूजर्स नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि जियो धीरे-धीरे अपने सस्ते प्लान्स को खत्म कर रहा है, जिससे आम लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “249 का प्लान मेरे लिए परफेक्ट था। अब 239 में कम वैलिडिटी या 299 में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। जियो को सस्ते प्लान्स वापस लाने चाहिए।” वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि वे अब BSNL जैसे ऑपरेटर्स की ओर देख रहे हैं, जो सस्ते प्लान्स दे रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment