उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों को ढका जा रहा है. प्रदेश की योगी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुरादाबाद के जिला जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को ढकने के आदेश दे दिया है जिस के बाद से शराब की दुकानों को ढकने का काम आबकारी विभाग ने शुरू करा दिया है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह दस बजे तक कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को पूरे तरीके से ढक दिया जायेगा हालांकि शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं रहेगी, आड़ से शराब की बिक्री जारी रहेगी लेकिन दुकान के बोर्ड आदि सब ढके रहेगे. मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके में हरिद्वार रोड के कांवड़ मार्ग पर स्थित शराब की दुकान को भी आबकारी विभाग ने ढकवा दिया है.
सावन के महीने में कांवड़ मार्ग पर जहाँ मांस की दुकानों को पूरे तरीके से बंद करने के आदेश योगी सरकार ने दिए हैं तो वहीं मदिरा (शराब ) की दुकानों को भी पूरे तरीके से ढके जाने के आदेश योगी सरकार ने दिए हैं. इसी के तहत मुरादाबाद में आबकारी विभाग शराब की दुकानों को ढकवा रहा है. शराब की दुकानों को पूरी तरह तिरपाल डाल कर कवर किया जा रहा है.
UP: 31 जुलाई तक फसल बीमा करा सकेंगे यूपी के किसान, यहां जान लें पूरा प्रोसेस
कितनी दुकानें होंगी कवर?इलाके के आबकारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में हरिद्वार रोड पर लगभग 36 शराब की दुकाने चिन्हित की गई हैं जिन्हें जिला अधिकारी के आदेश पर ढका जा रहा है. अभी कुछ और दुकानों को भी चिन्हित किया जायेगा. आज सुबह दस बजे से पहले तक कांवड़ पथ की सभी शराब की दुकानों को ढकवा दिया जायेगा.
शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है लेकिन दुकान को ढक कर सेल की जाएगी ताकि सरकार को राजस्व की कोई हानि न हो. आबाकरी विभाग कांवड़ पथ की सभी दुकाने ढकवा रहा है. सावन के महीने में कांवड़ मार्ग पर नॉन वेज के सभी होटल बंद रहेगे और शाकाहारी होटल और ढाबों पर भी चैकिंग की जा रही है ताकि श्रधालुओं की आस्था को कोई ठेस न पहुंचे.
जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुरादाबाद में ढकी जा रहीं शराब की दुकानें, ये है वजह
5