1
सिरसा में सस्पेंड तहसीलदार के बाद जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र के साथ मंगलवार को आज फिर सिरसा विधायक गोकुल सेतिया विवादों में आ गए। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। डबवाली रोड पर जिला परिषद के सीईओ की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लेकर दौड़ते नजर आए। दरअसल, विधायक सेतिया ने सीईओ को फोन किया था और कार्यों के बारे में पूछा था। ऐसे में सीईओ ने विधायक को ऑफिस आने को कहा। जब विधायक सेतिया कार्यालय पहुंचे तो वह सीईओ अपनी सरकारी गाड़ी लेकर डबवाली रोड की ओर निकल गए। ऐसे में विधायक सेतिया ने भी अपनी गाड़ी सीईओ के पीछे लगा दी। इस पर विधायक अपने सोशल मीडिया पर लाइव आए और सीएम व विधानसभा स्पीकर के सामने इस पर कार्रवाई की मांग की।