महेंद्रगढ़ | जिला एथलेटिक्स संघ 6 जुलाई को सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराएगा। आयोजन खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ में होगा। ओज्स स्पोर्ट्स एकेडमी इसका सहयोगी रहेगा। संघ के सचिव प्रदीप यादव और कोच सुरत गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, दसवीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 और 16 जुलाई को करनाल के कर्ण स्टेडियम में होगी। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़ और 3000 मीटर स्टीपलचेज शामिल हैं। इसके अलावा 5000 मीटर और 10000 मीटर पैदल चाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, तिहरी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और चक्का फेंक की स्पर्धाएं भी होंगी।
जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज महेंद्रगढ़ में होगी
5
previous post