विक्की कुमार | अमृतसर पंजाब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब लोगों को ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद हफ्तों तक लाइसेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट देने के करीब आधे घंटे के बाद ही लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है और इस संबंधी एक नई फर्म को टेंडर भी जारी किया जा चुका है। नई फर्म जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती करके जिला स्तर पर प्रिंटिंग का काम शुरू कर देगी। ट्रांसपोर्ट विभाग की इस पहल को जनता के हित में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बता दें कि ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से वर्ष 2021 से पहले जिला स्तर पर ही प्रिंटिंग होती थी, उस समय भ्रष्टाचार जैसी कई शिकायतें आने के कारण प्रिंटिंग का काम चंडीगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन विभाग ने अब फिर से जिला स्तर पर प्रिंटिंग करने का फैसला लिया है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें नहीं होगी, क्योंकि इस तरह की शिकायतें आती है तो विभाग ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की प्रिंटिंग का काम स्मार्ट चिप कंपनी के पास था। कंपनी का टेंडर खत्म हो जाने के बाद सरकार अपने स्तर पर ही प्रिंटिंग का काम कर रही है। जिले में नवंबर-दिसंबर से ही इसका काम बंद पड़ा था और नई फर्म को अभी तक कोई टेंडर अलॉट नहींं किया गया था। जिले की बात करें तो इस समय करीब 40 से 50 हजार डीएल- आरसी की प्रिंटिंग पेंडिंग पड़ी हुई है, इससे लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। लोग अपने वाहनों के साथ शहर की सड़कों पर निकलने से भी गुरेज कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी इस समय सख्त रुख अपनाया हुआ है।बता दें कि हाल ही में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस नई योजना को मंजूरी दी और इसका ऐलान भी किया था। उन्होंने दावा किया था कि आवेदकों को ट्रैक पर ही ड्राइविंग का टेस्ट देने के थोड़ी ही देर में लाइसेंस जारी कर दिया जाया करेगा। इस पर काम शुरू हो चुका है। सरकार यह सुविधा प्रदेश भर के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैकों पर उपलब्ध करवाएगी।
जिला स्तर पर शुरू होगी डीएल-आरसी की प्रिंटिंग, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया था काम
1