भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले में आयुर्वेदिक विभाग की ओर से 30 जुलाई से 28 अगस्त तक 15 आयुष मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। कैंपों में मरीजों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा दी जाएंगी। इसके साथ ही प्रत्येक कैंप में आयुर्वेदिक औषधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें लोगों को उनके आस-पास उगने वाली औषधीय जड़ी-बूटियों के लाभ और उपयोग की जानकारी दी जाएगी। डीसी ने बताया कि प्रत्येक आयुष कैंप में योग शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों को योग के लाभों और जीवन में योग को अपनाने को प्रेरित किया जाएगा । .30 जुलाई आयुष्मान आरोग्य केंद्र माछीवाड़ा, ब्लॉक हरशा छीना . 2 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र सांघणा, ब्लॉक अटारी .5 अगस्त होम्योपैथिक डिस्पेंसरी जंडियाला गुरु, ब्लॉक जंडियाला गुरु .6 अगस्त आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भंगाली कलां, ब्लॉक मजीठा .12 अगस्त आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जलाल उस्मान, ब्लॉक रईया .13 अगस्त आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, ब्लॉक तरसिक्का .14 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, ब्लॉक वेरका .18 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र वेरका, ब्लॉक वेरका .19 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र औ लख, ब्लॉक हर्ष छीना .20 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र छापाराम सिंह, ब्लॉक जंडियाला गुरु .22 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र टाहली साहिब, तरसिक्का .23 अगस्त सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जेठूवाल, ब्लॉक मजीठा .25 अगस्त आयुष्मान केंद्र सिविल अस्पताल, ब्लॉक वेरका .27 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र फेरुमान, ब्लॉक रईया .28 अगस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र छेहर्टा, ब्लॉक वेरका
जिले में लगेंगे 15 आयुष मेडिकल कैंप, नि:शुल्क आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक दवा दी जाएगी
3