भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रावी नदी द्वारा खेतों में डाली गई रेत को लेकर ‘जिसका खेत उसकी रेत’ नीति को मंजूरी दे दी है। डीसी के नेतृत्व में अजनाला के बाढ़ प्रभावित गांव माछीवाल में किसानों के खेतों से रेत एकत्रित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। रेत उठाने के लिए राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से एक जेसीबी और ट्रैक्टर भी खरीदा गया। जिससे रेत हटवाया जा रहा। जो रेत हटवाई गई वह नेशनल हाईवे को बेची गई है। धालीवाल ने कहा कि जिसका खेत उसकी रेत की नीति लागू करने के लिए सीएम से अनुरोध किया था। किसानों को इससे आर्थिक राहत मिलेगी। एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह ने कहा रेत हटाने का काम शुरू कर दिया है। माछीवाल गांव के खेतों में करीब चार फीट रेत है। यह रेत किसान की संपत्ति है, वह इसे जिसे चाहे बेच सकता है। इसके लिए किसानों को मशीनरी उपलब्ध करवा रहे हैं।
‘जिसका खेत उसकी रेत’ नीति के तहत गांव माछीवाल में हटवाई रेत: धालीवाल
2
previous post