मोहित रैना टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. एक्टर ने अपने करियर में वैसे तो कई टीवी शोज में काम किया. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली देवों के देव महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभाकर. जी हां, उस दौरान आलम ये था कि मोहित को लोग रियल लाइफ में भी भगवान शिव की ट्रीट करने लगे थे.
छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाज मोहित रैना ने बड़े पर्दे और ओटीटी की तरफ रुख कर लिया. एक्टर को कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया. इन दिनों मोहित रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार मोहित एक बार फिर से इस फिल्म में शिव की भूमिका में दिखाई देंगे.
इसी बीच मोहित का रणवीर अल्हाबादिया को दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. उस इंटरव्यू में मोहित ने बताया था कि जिस दिन उन्हें देवों दे देव महादेव में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ था, उसी दिन उनके पिता का निधन हो गया था. एक्टर ने बताया था कि उनके पिता बहुत बड़े शिव भक्त थे.
ऐसे में उन्होंने कहा कि पिता के निधन वाले दिन शिव का रोल मिलना कोई संयोग तो नहीं हो सकता.एक्टर ने बताया कि उन्हें उस दौरान ऐसा लगा था कि पिता की तरफ से गिफ्ट मिला है. शायद इसी वजह से मैं शो में अपना बेस्ट दे पाया. एक्टर ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि उन्होंने पहले कभी भी और कहीं भी इस बारे में किसी को नहीं बताया था.
इन सबके अलावा मोहित रैना अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही खबरें आई थीं कि मोहित और उनकी वाइफ अदिति चंद्रा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि, दोनों ने इंस्टाग्राम पर से एक दूसरे के संग वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा है. बता दें मोहित बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं.
ये भी पढ़ें:-‘युजवेंद्र चहल’ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Rj Mahvash का लंदन में चोरी हुआ ब्रेसलेट, कीमत जान चकरा जाएगा माथा