भास्कर न्यूज | अमृतसर रणजीत एवेन्यू डी ब्लाक एमके होटल के सामने स्थित मार्केट के 70 नंबर बूथ पर रातों-रात ही दूसरी मंजिल का लेंटर डाल दिया गया। नियमों के मुताबिक इस बूथ पर दूसरी मंजिल नहीं बनाई जा सकती, लेकिन ट्रस्ट के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ इस सारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पिछले कई दिनों से उक्त बूथ की दूसरी मंजिल पर लेंटर डालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ट्रस्ट के कई अधिकारियों ने इसे पहले भी रोका था। कुछ दिन पहले इसका लेंटर ट्रस्ट की तरफ से गिरा भी दिया गया था, लेकिन वीरवार की रात को ट्रस्ट के कुछ अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से बूथ के मालिक को लेंटर डालने की परमिशन दे दी गई और उसका लेंटर रातों रात डलवा दिया गया। अब उस बूथ पर लेंटर ़डालने के बाद पॉलीथीन से ढक दिया गया है। बता दें कि 13 मई 2025 को ही इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से उक्त बूथ पर कार्रवाई की गई थी। उस समय बूथ पर लेंटर डाला गया था, लेकिन ट्रस्ट की टीम ने उसे तोड़ दिया था। हैरानी की बात है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर से 150 मीटर की दूरी पर यह सारा काम हो गया और किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। वहीं बताया जा रहा है कि कुछेक बेलदार उक्त इलाके में अपनी मनमर्जियां कर रहे हैं। वह अपने आप को इंस्पेक्टर बताकर धड़ल्ले और बेखौफ होकर लोगों के नाजायज काम करवा रहे हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कई उच्चाधिकारी की शह पर ही यह बेलदार अपनी मनमर्जियां कर रहे हैं। ^शनिवार को मौके पर टीम भेजेंगे और जांच करवाएंगे। उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। -कर्मजीत रिंटू, चेयरमैन, ट्रस्ट
जिस बूथ को 2 महीने पहले गिराया था लेंटर रातों-रात फिर डालकर तिरपाल से ढक दिया
1