जींद में उचाना के डूमरखा में किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। मार्केटिंग बोर्ड ने सिरसा ब्रांच नहर से रेलवे लाइन तक 1500 मीटर लंबे कच्चे रास्ते को पक्का कर दिया है। इस सड़क के निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सड़क की चौड़ाई 12 फीट रखी गई है। इस रास्ते के पक्का होने से किसानों को अब खेतों तक आने-जाने में आसानी होगी। किसान राजेंद्र, सुनील और बलवान ने बताया कि पहले बारिश के मौसम में कीचड़ की वजह से खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। फसल के मौसम में लोडेड वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता था। सड़क का निर्माण कार्य पूरा मार्केटिंग बोर्ड के जेई संदीप चहल ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हलके के सभी कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा। विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
जींद के उचाना में कच्ची सड़क हुई पक्की:एक करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा, किसान बोले-खेतों तक पहुंचना आसान हुआ
6