जींद जिले के उचाना में पंचायती राज उपचुनाव-2025 की पहली रिहर्सल के दौरान चार कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई की गई है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दलजीत सिंह ने इन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। उपचुनाव 15 जून को गांव काब्रच्छा, थुआ, बुल्ला खेड़ी और दुड़ाना में होंगे। रिहर्सल खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उचाना और अलेवा में आयोजित की गई। जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा निष्पक्ष चुनाव में बसती है। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने का निर्देश दिया। नोटिस प्राप्त करने वालों में कर्ण सिंह (जेबीटी टीचर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरसोला), कृष्ण कुमार (जेबीटी, राजकीय माध्यमिक स्कूल डिडवाड़ा), कुलदीप मोर (कला टीचर, राजकीय उच्च स्कूल हथो) और कुलदीप चहल (सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जींद) शामिल हैं। रिहर्सल में चुनावी अमले को प्रशिक्षण इन्हें 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। रिहर्सल में चुनावी अमले को प्रशिक्षण देने के लिए उदय पाल, गुलशन कुमार, सुनील कुमार, राम प्रसाद, शीशपाल शास्त्री, अजय मांडी और रमेश ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
जींद के उचाना में 4 टीचरों को नोटिस:पंचायती राज उपचुनाव की रिहर्सल में लापरवाही, 24 घंटे में मांगा जवाब
4