जींद में उत्तर रेलवे के डायरेक्टर एस.के. श्रीवास्तव ने मंगलवार को नरवाना रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने यहां चल रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्रीवास्तव ने कहा कि स्टेशन के निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आगामी सितंबर या अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन कराया जा सकता है। पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि स्टेशन से संबंधित सभी कार्य तय समय पर पूरे हों। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन कराने की तैयारी जोरों पर है। वन-वे सिस्टम से काम चला रहा स्टेशन के मुख्य द्वार को और अधिक चौड़ा करने के प्रश्न पर श्रीवास्तव ने कहा, “फिलहाल हमारे पास पर्याप्त स्पेस है। हम वन-वे सिस्टम से काम चला रहे हैं। एक ओर से एंट्री, दूसरी ओर से एग्जिट होगी। हम इस मामले पर म्युनिसिपल कमेटी से बातचीत करेंगे। कोशिश करेंगे कि गेट को और बड़ा किया जा सके।” अफसरों को दी सख्त हिदायत रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। डायरेक्टर ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इससे उद्घाटन में कोई बाधा न आए। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी स्टेशन के नवीनीकरण के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और सुलभ पहुंच मार्ग शामिल हैं। इससे नरवाना को एक आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में नई पहचान मिलेगी।
जींद के नरवाना स्टेशन का सितंबर-अक्टूबर में होगा उद्घाटन:रेलवे डायरेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा, बोले-पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण
1