अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जींद जिले के मखंड गांव के नवीन गोयत का स्वागत किया गया। नेशनल हाईवे से डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। नवीन ने एकल खेल सीढ़ी चढ़ने और रिले रेस में मेडल जीते हैं। नवीन गोयत 24 जून को अमेरिका इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने 4 जुलाई को एकल खेल सीढ़ी चढ़ने में गोल्ड मेडल जीता। रिले रेस में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कहा कि नवीन ने क्षेत्र का नाम विदेश, देश और प्रदेश में रोशन किया है। हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है। एक ग्रामीण अंचल के बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा जताई कि नवीन भविष्य में भी मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। स्वागत समारोह में चाचा नसीब गोयत, दिलबाग गोयत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। नवीन ने कहा कि इस तरह का स्वागत अन्य युवाओं को भी खेलों में आगे आने की प्रेरणा देगा।
जींद के नवीन ने अमेरिका में जीते 2 गोल्ड-सिल्वर:उचाना में किया स्वागत; डीजे के साथ निकला जुलूस, सीढ़ी चढ़ने-रिले दौड़ में मिले मेडल
2