जींद जिले के जुलाना के बुड्ढा खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक अनोखे तरीके से रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने पेड़-पौधों को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई-बहन बनाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे पेड़-पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करेंगे। प्रदूषण रोकने के विशेष प्रयास गांव की सरपंच अनिता चौहान ने बताया कि पंचायत ने गांव में हरियाली बनाए रखने और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। उन्होंने गांव के चारों ओर, चौराहों पर, तालाबों के किनारे और पार्कों में 500 से अधिक पेड़-पौधे लगवाए हैं। इन पेड़-पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जा रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर ग्रामीणों ने 51 पेड़-पौधों को राखी बांधी। हरियाली बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध पंचायत पंचायत और ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि वे हर साल नए पेड़-पौधे लगाएंगे और उनकी तब तक देखभाल करेंगे, जब तक वे पूरी तरह से विकसित न हो जाए। पंचायत पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के अभिनव प्रयासों से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि ग्रामीणों में भी पेड़-पौधों के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।
जींद के बुड्ढा खेड़ा में अनोखे तरीके से मनाया रक्षाबंधन:महिलाओं ने 51 पौधों को बांधी राखी, देखभाल की ली शपथ
8