जींद की जिला जेल में मर्डर के मामले में बंद काब्रच्छा गांव निवासी विनय पर 11 बंदियों ने मिलकर हमला कर दिया और नुकीली चीज के साथ बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बंदी को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपियों ने चम्मच को घिसाकर नुकीला किया और इसे हथियार बनाकर वॉर किया। सिविल लाइन पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर 11 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि काब्रच्छा निवासी विनय मर्डर के मामले में जींद जिला कारागार में बंद है। बुधवार दोपहर बाद बंदियों को कैंटीन की साफ सफाई व दूसरे कार्य के लिए ब्लॉक से बाहर निकाला हुआ था। 11 बंदियों ने मिलकर किया हमला, पहले से ही थे ताक में इस दौरान जेल में अस्पताल एवं मेडिकल कैंप के कारण तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के कारण बाहर आए बंदियों आकाश बरसोला, अमरिक उझाना, अभिषेक नरवाना, मनीष बरसोला, सागर अपराही मोहल्ला जींद, शुभम जींद, सुखविंद्र गुरथली, दीपक, प्रवीन खटकड़, संदीप सिंघाना, संदीप खटकड़ ने मिलकर नुकीली वस्तु के साथ विनय पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने व्हीसल बजाई और दूसरे पुलिस कर्मियों को बुलाकर हल्का बल प्रयोग करते हुए विनय को आरोपियों से छुड़वाया। घायल विनय को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। सिविल लाइन पुलिस ने सभी 11 बंदियों के खिलाफ परिजनर एक्ट, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले साल विनय ने किया था काब्रच्छा के सरपंच का मर्डर बता दें कि जिस बंदी विनय पर हमला किया गया, वह काब्रच्छा गांव के सरपंच के मर्डर के मामले में जेल में बंद है और उसका केस अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी विनय को खटकड़ के पास से काबू किया था। इससे पहले भी विनय की जेल में ही दूसरे गुट के साथ कई बार कहासुनी हो चुकी थी और बुधवार को सागर, शुभम समेत 11 बंदियों ने मिलकर विनय को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
जींद जेल के अंदर मर्डर के आरोपी पर हमला:चम्मच को नुकीला कर बनाया हथियार, 11 बंदियों ने मिलकर पीटा, अस्पताल में दाखिल
7