जींद पहुंचे हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराधी पुलिस पर हावी हैं। भय का आलम ये है कि खुद सीएम जब किसी जिले के दौरे पर होते हैं, तो 5 जिलों की पुलिस उनकी सुरक्षा में लगती है। इधर जेलों में बैठे अपराधी गैंग चला रहे हैं। फिरौती और मंथली मांग रहे हैं। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अपराधियों के डर से हरियाणा में शराब के लगभग 328 ठेकों की बोली तक नहीं हुई। आज हरियाणा का व्यापारी, दुकानदार व आम जनता अपनी जान माल को लेकर बुरी तरह भयभीत है। सीएम नायब सैनी और उनकी सरकार सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। अपराध और नशे के लिए बेरोजगारी जिम्मेदार हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशे के लिए बेरोजगारी जिम्मेदार है। सरकार को पुलिस में खाली पदों पर तुरंत भर्ती करनी चाहिए। दूसरे सरकारी विभागों में भी सभी खाली पद भरे जाएं। अपराध रोकने के लिए जेलों पर शिकंजा कसा जाए। जिस भी जेल से अपराधी फोन कर किसी से फिरौती या मंथली मांगें, उस जेल के अधीक्षक, उपाधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। जींद में लगातार हो रही हत्याएं, डरे हुए हैं जींद के लोग
गर्ग ने कहा कि जींद जिले में सिर्फ एक महीने में 17 से ज्यादा हत्या होना चिंता का विषय है। इससे पहले जींद में कभी इतने कम समय में हत्या की इतनी वारदात नहीं हुई थी। अब जींद में एडवोकेट विनोद बंसल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ साल पहले अपराधियों द्वारा विनोद बंसल के भाई की दिन-दिहाड़े हत्या कर दी गई थी। हरियाणा में हर रोज लगभग तीन से ज्यादा हत्या हो रही हैं। सीएम के फिल्मी डायलॉग से नहीं बनेगी बात, अपराधियों का करना होगा पक्का इलाज
बजरंग गर्ग ने कहा कि सीएम नायब सैनी अपराधियों को अपराध छोड़ने या हरियाणा छोड़ने की धमकी वाले फिल्मी डायलॉग बोल रहे हैं। उनके इस डायलॉग के बाद जींद और प्रदेश में हत्या की वारदात और बढ़ी हैं। अपराध रोकने के लिए फिल्मी डायलॉग की नहीं कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
जींद पहुंचे व्यापारी नेता बजरंग गर्ग:कहा, अपराधी जेलों में बैठ चला रहे गैंग, 5 जिलों की पुलिस सुरक्षा में रहते हैं प्रदेश के सीएम
1