जींद में घर से बाहर फायरिंग करने और हिसार जिले में एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर क्रेटा गाड़ी लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जींद सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हिसार एडीजीपी की तरफ से 5 हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया था। आरोपी की पहचान ईक्कस निवासी पवन उर्फ पौना के रूप में हुई है। 18 मई को ईक्कस गांव निवासी पवन ने अपने दोस्तों राजपुरा भैण निवासी विक्रम, पेटवाड़ निवासी अमन, राजथल निवासी पंकज और राजपुरा भैण निवासी रिषी के साथ मिलकर नारनौंद में एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर क्रेट गाड़ी लूट ली थी और फरार हो गए थे। घर के बाहर की थी हवाई फायरिंग नारनौंद थाना में इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। उसी दिन रात को आरोपियों ने ईक्कस गांव में एक घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था। यहां भी सदर थाना पुलिस ने 165 नंबर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीआईए पुलिस अपने किसी केस की जांच में जुटी थी तो उसमें पवन उर्फ पौनी का भी नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। इसके बाद उसकी केस हिस्ट्री को खंगाला गया तो पता चला कि हिसार एडीजीपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था। सीआईए पुलिस ने पवन उर्फ पौनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया।
जींद पुलिस ने पकड़ा 5 हजार का ईनामी बदमाश:हिसार में गन प्वाइंट पर लूटी थी क्रेटा गाड़ी, जींद में की थी फायरिंग
2