जींद में आज और कल 3 शिफ्ट में HTET:30 सेंटरों पर 18266 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, महिलाएं पहन सकती है मंगलसूत्र, एक घंटे पहले एंट्री

by Carbonmedia
()

जींद में आज और कल 30 सेंटरों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन किया जा रह है। जिले में स्थापित किए गए 30 परीक्षा केंद्रों पर दोनों दिनों में तीन शिफ्ट के दौरान कुल 18,266 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आज शाम की शिफ्ट में 3 से 5 बजे तक पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा होगी और इसके लिए कुल 5,830 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कल यानि 31 जुलाई को सुबह के सत्र टीजीटी की परीक्षा में 9,346 और शाम के सत्र में पीआरटी की परीक्षा में 3,090 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक संचालित होगी। दोपहर बा तीन से साढ़े पांच बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। राजपत्रित द्वारा सत्यापित हो एडमिट कार्ड एसडीएम सत्यवान मान ने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। ताकि मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमीट्रिक डेटा कैप्चरिंग और अन्य औपचारिकताएं समय से पहले पूरी हो सके। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट पर उत्तर देने के लिए केवल काले बाल पाइंट पेन का प्रयोग करें। परीक्षार्थी कलर एडमिट कार्ड, काला बाल पाइंट पेन, पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो को प्रवेश पत्र में राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाना अनिवार्य है। महिलाएं पहन सकती हैं मंगलसूत्र, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का आभूषण जैसे अंगूठी, झुमके, चेन, पेंडेंट, बैज और ब्रोच, कोई भी धातु की वस्तु, कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, कार फोन, पर्स, लाग टेबल, हेल्थ बैंड, बिल्ट इन कैलकुलेटर सहित या बिना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्लास्टिक पाउच और खाली या मुद्रित कागज, लिखित चिट जैसी वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। महिला उम्मीदवार सिंदूर, बिंदी लगा सकती हैं और मंगलसूत्र पहन सकती हैं, सिख उम्मीदवारों को धार्मिक प्रतीक पहनने की अनुमति होगी। गुरु द्रोणाचार्य स्कूल केंद्र का नाम स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल मनोहरपुर किया
परीक्षा केंद्र कोड 08015 के अंतर्गत विद्यालय गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के नाम को संशोधित करके स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल गांव मनोहरपुर कर दिया गया है। अगर किसी परीक्षार्थी के रोल नंबर गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल आ जाए, तो उसे स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल समझें, यानि ये एक ही केंद्र हैं। एसडीएम ने कहा कि एचटेट को पूरी पारदर्शिता, व्यवस्थित और नकल रहित संपन्न करवाने को जिन भी अधिकारियों, केंद्र संचालकों को परीक्षा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उसे कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment