जींद में उचाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर फायरिंग की गई। रविवार देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में वारदात की गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है। एक हफ्ते पहले विवाद को लेकर पंचायत पर की गई थी। जानकारी के अनुसार सुलेन्द्र छात्तर की दुकान पर उनके ही रिश्तेदार जगबीर छात्तर और उसके साथियों ने फायरिंग की। सुलेन्द्र ने बताया कि देर रात एक बीएमडब्ल्यू कार में जगबीर छात्तर, उसका जीजा प्रवीन और एक अज्ञात व्यक्ति आए। तीनों ने नशे की हालत में खाना खाया और फिर बहस शुरू कर दी। दीवार में लगी गोली इसी दौरान जगबीर के इशारे पर उनके साथी ने गोली चला दी। गोली दुकान के अंदर के गेट से होकर पीछे की दीवार में जा लगी। एक सप्ताह पहले इसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी, जिसमें सुलेन्द्र और उनके चाचा राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला दर्ज 13 जुलाई की सुबह राजकुमार पंचायत लेकर सुलेन्द्र के घर आया था। इसी रात को राजकुमार के बेटे जगबीर और उसके साथियों ने यह फायरिंग की। जांच अधिकारी भूपेन्द्र ने बताया कि उन्हें देर रात गोली चलने की सूचना मिली। आपसी रंजिश में की गई इस फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
जींद में आढ़ती की दुकान पर फायरिंग:पैसों के लेनदेन का विवाद, रिश्तेदारों ने घर आकर खाया खाना; फिर साथी ने चलाई गोली
3