जींद में उचाना कलां की रितु शर्मा ने बुधवार को कलायत में बीडीपीओ के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। वह उचाना हलके से यह पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। रितु का चयन 2024 एचसीएस एलाइड में हुआ था। उन्होंने नीलोखेड़ी, गुरुग्राम में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की। रितु के पिता दयानंद शर्मा एक गरीब परिवार से हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने बिना किसी सिफारिश या खर्च के अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज के युवा पढ़ाई के बल पर अपने परिवार के सपनों को साकार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद नवनियुक्त बीडीपीओ रितु ने कहा कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ रहा। ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण वह वहां की समस्याओं को अच्छी तरह समझती हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उनके कार्यभार संभालने के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रितु की नियुक्ति से यह साबित होता है कि मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति बड़े पद पर पहुंच सकता है। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अनिल शर्मा, बलवान कापड़ो, चंद्रपाल शर्मा, पवन कुमार, शीशपाल शास्त्री और सत्ता शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जींद में उचाना हलके से पहली बीडीपीओ बनी रितु शर्मा:गुरुग्राम में पूरी की एक महीने की ट्रेनिंग, कलायत में संभाला पद
1