जींद में किसान से 2 करोड़ 21 लाख 32 हजार 700 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जुलाना के नंदगढ़ गांव के किसान की शिकायत पर आज गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पीड़ित किसान रामशरण ने पुलिस को बताया कि वह खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उन्होंने बताया कि गांव के ही राहुल, किरण, रोहित, उषा, पायल और मोहित ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ज्यादा फायदा कमाने का लालच दिया। आरोपियों ने 20 फरवरी 2021 से 14 मई 2024 तक कई बार अलग-अलग खातों में रकम जमा करवाई। जब रामशरण ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। इस धोखाधड़ी के कारण किसान को अपनी 4 एकड़ जमीन तक बेचनी पड़ी। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि नंदगढ़ गांव के 6 लोगों ने अपने ही गांव के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की है।
जींद में किसान से 2 करोड़ रुपए ठगे:शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया, गांव के ही 6 लोगों पर FIR
2