हरियाणा के जींद में दो लाख 10 हजार रुपए का चेक चोरी कर बैंक में लगा रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख 25 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान अमरेहड़ी में राजा की कोठी के पास रहने वाले निखिल के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि 10 जून को उचाना निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने मंडी में प्रोपटाइल अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से कार्यालय किया हुआ है। 10 जून को उसके मोबाइल पर 2 लाख 10 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। बैंक में गया तो पता चला, चेक के जरिए कटी राशि उसने किसी तरह का लेन-देन बैंक में नहीं किया था। रुपए कटने के बाद उसने बैंक में जाकर पता किया तो इसमें सामने आया कि राशि चेक के जरिए कटी है। उसने अपनी चेक बुक संभाली तो इसमें एक चेक मिसिंग पाया गया। उसे शक था कि उसके ऑफिस के ही किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। इसलिए पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस जांच में निखिल का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ASI रामरत्न ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक लाख 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
जींद में चोरी के मामले में आरोपी काबू:2 लाख 10 हजार का चेक चोरी कर लगाया था बैंक में, 1.25 लाख बरामद किए
2