जींद में जियो फेंसिंग हाजिरी सिस्टम के विरोध में डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक घंटे की काम छोड़ हड़ताल कर सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया। हालांकि एमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रही लेकिन सामान्य ओपीडी प्रभावित हुई। मरीजों को डॉक्टरों के कमरे के बाहर इंतजार करना पड़ा। सोमवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन, दंतक सर्जन एसोसिएशन, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, एनएचएम कर्मचारी संघ एवं बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन सहित सभी श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन ने लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी का विरोध करते हुए हड़ताल की। आंदोलन करने को मजबूर अधिकारी, कर्मचारी HCMA के प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, राममेहर वर्मा ने बताया कि प्राइवेसी और गोपनीयता को हनन करने वाली लोकेशन आधारित हाजिरी व्यवस्था को बंद करवाने के लिए पूरे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी व कर्मचारी एक मंच पर आकर आंदोलन करने को मजबूर है। पिछले दो महीने से स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम व मिलकर जियो फेंसिंग हाजिरी को बंद करने की अपील की जा चुकी है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। इसलिए उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा। आज एक घंटे की काम छोड़ हड़ताल की है लेकिन आगे इससे भी बड़ा आंदोलन करने पर एसोसिएशन मजबूर होगी। सामान्य दिनों की तुलना में सोमवार को ओपीडी ज्यादा होती हैं और इस दिन ओपीडी 1200 से ज्यादा चली जाती है। इसलिए डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण एक घंटे तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों के कमरों के बाहर मरीजों की भीड़ लग गई।
जींद में जियो फेसिंग हाजिरी सिस्टम का विरोध:डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों ने की एक घंटे हड़ताल, CMO ऑफिस पर दिया धरना, सेवाएं प्रभावित
1