जींद के उचाना की स्टूडेंट अन्नू ने जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। निजी स्कूल में पढ़ने वाली अन्नू की इस उपलब्धि पर स्कूल और परिवार दोनों गौरवान्वित हैं। स्कूल की प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक ने इस अवसर पर कहा कि उनके स्टूडेंट्स शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को खेलों में रुचि लेने की सलाह दी। उनका मानना है कि खेलों के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। अन्नू के पिता प्रवीण ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। चाहे वह खेल हो या शिक्षा, स्पष्ट लक्ष्य के बिना सफलता नहीं मिल सकती।
जींद में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता:उचाना की स्टूडेंट ने जीती, प्रिसिंपल बोली- पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रुचि ले
7
previous post