जींद के पौली गांव के पास 7 जुलाई को हुई ज्वैलरी लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि वारदात की साजिश में ज्वैलर्स की दुकान का कारीगर और दो परिचित शामिल थे। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जुलाना निवासी हरिओम उर्फ रवि, सुमित और बुढ़ा खेड़ा गांव निवासी जतिन शामिल हैं। तीनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। जानें क्या है मामला बता दें कि घटना 7 जुलाई की है। विकास नगर निवासी ज्वेलर अनिल रोहतक की सर्राफा मार्केट से सोने-चांदी के गहने लेकर जींद जा रहा था। पौली गांव के पास बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने मारपीट कर 5 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर लूटे गए गहनों की बरामदगी की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जींद में ज्वैलरी लूटने वाले तीन गिरफ्तार:दुकान का कारीगर और दो परिचितों ने रची साजिश, दुकानदार को रास्ते में घेरा था
3