हरियाणा के जींद में बाइक सवार महिला-पुरुष को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला ट्रक के नीचे आ गई और ड्राइवर महिला को दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घायल महिला व पुरुष को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला लिफ्ट लेकर बाइक सवार के पीछे बैठी थी। जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के धर्मगढ़ गांव नरेश सफीदों की तरफ आ रहा था। रास्ते में नरेश को एक महिला ने लिफ्ट मांगी। नरेश ने बाइक रोक ली और उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनों सफीदों की तरफ आ रहे थे तो सफीदों में निजी स्कूल के नजदीक ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों साइड के टायरों के बीच फंसी महिला इसमें बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई और पीछे बैठी महिला ट्रक के नीचे दोनों टायरों के बीच फंस गई। इससे 30 से 40 मीटर दूर तक महिला को घसीटते हुए ट्रक ले गया। इसके बाद आगे जाकर ट्रक को रोका गया। ड्राइवर मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों और पैदल जा रहे लोगों ने घायलों को जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से महिला की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
जींद में ट्रक ड्राइवर ने मारी बाइक को टक्कर:लिफ्ट लेकर बैठी महिला ट्रक के नीचे आई, 30 मीटर तक घसीटा, CCTV आई सामने
1