हरियाणा के जींद में एक युवक व युवती ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। युवक और युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अंकित और युवती मंजू सोमवार दोपहर को दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन का आगे का हिस्सा टकराते ही दोनों पटरी से दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत उचाना के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। युवक को ज्यादा चोट लगी यहां प्राथमिक उपचार के बाद जींद रेफर कर दिया। जींद से दोनों की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। युवक को ज्यादा चोटें और युवती को कम चोटें लगी हैं। हालांकि दोनों बयान देने की हालत में नहीं हैं। दोनों की पहचान अंकित व मंजू के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। राजकीय रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बारे में घायलों के परिजनों को अवगत करवा दिया गया है। दोनों के स्वस्थ होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके बाद ही ट्रेन की चपेट में आने के कारणों का पता चलेगा।
जींद में ट्रेन की चपेट में आए युवक-युवती:ट्रेन का अगला हिस्सा लगकर दूर गिरे, रिश्ते में चाचा-भतीजी, दोनों गंभीर घायल, रोहतक PGI रेफर
1