जींद में उचाना के रजबाहा रोड पर सोमवार शाम एक्सीडेंट में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट आने से हादसा हुआ है। बच्चा साइकिल पर घर से निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान रजबाहा रोड स्थित कॉलोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई। हर्ष साइकिल से रजबाहा रोड पर जा रहा था। इसी दौरान शहर की तरफ से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को क्रॉस करते समय उसकी साइकिल ट्राली से टकरा गई। हादसे में हर्ष ट्राली के टायर के नीचे आ गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। दो बहनों का इकलौता भाई जानकारी के अनुसार हर्ष छठी कक्षा का छात्र था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता सुनील पुरानी मंडी में किराना की दुकान चलाते हैं। हर्ष रोज की तरह खेलने के लिए घर से निकला था। परिवार को नहीं पता था कि वह अब कभी वापस नहीं लौटेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 और पुलिस चौकी को सूचित किया था। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जींद में ट्रैक्टर ने कुचला बच्चा, मौत:ट्राली के टायर के नीचे आया, साइकिल पर खेलने निकला था, दो बहनों का इकलौता भाई
4