हरियाणा के जींद में जाट धर्मार्थ सभा द्वारा संचालित अर्बन एस्टेट की जाट धर्मशाला का चुनाव करवाने के लिए फर्म एवं सोसायटी के रजिस्ट्रार द्वारा नई एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। इससे पहले तीन महीने के लिए कमेटी बनाई गई थी लेकिन तीन महीने में चुनाव नहीं हो पाया। नई कमेटी में ईश्वर सिंह उझाना, रिटायर्ड बीईओ किताब सिंह भनवाला व यादवेंद्र खर्ब को शामिल किया गया है। अब सदस्यों को तीन महीने में संस्था का चुनाव करना होगा। नवनियुक्त सदस्यों ने बताया कि जाट धर्मशाला के सदस्यों की दो सूचियां हैं। एक में करीब तीन हजार सदस्य हैं, दूसरी में 1100 से अधिक सदस्य हैं। डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका कार्यकाल अब फर्म एवं सोसाइटी रजिस्ट्रार से यह तय किया जा रहा है कि किस सूची पर चुनाव होने चाहिएं। दरअसल करीब डेढ साल पहले पुरानी कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए प्रधान व कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया था। इसके बाद सरकार द्वारा धर्मशाला पर प्रशासक लगा दिया था। तीन महीने पहले गठित कमेटी भी चुनाव नहीं करवा पाई। अब रजिस्ट्रार द्वारा दोबारा से नई कमेटी गठित की है। तीनों सदस्यों ने बताया कि अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। अगले एक महीने में धर्मशाला का चुनाव करवा दिया जाएगा। दरअसल पहले धर्मशाला के 2900 से अधिक सदस्य थे। इसके बाद प्रशासक द्वारा इनको पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई। ऐसे में करीब 1100 लोगों ने ही आवेदन किए थे।
जींद में तीन माह में होंगे जाट-धर्मशाला चुनाव:चुनाव को लेकर बनाई तीन सदस्यों की एडहॉक कमेटी, एक माह में चुनाव करवाने का दावा
1