जींद में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए गई सीआईए पुलिस टीम पर आरोपी तथा उसके परिजनों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई। पुलिस ने मुख्य तस्कर को 14.70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने वाले और पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में 15 परिजनों पर केस दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ पुलिस के इंचार्ज एसआई सुखदेव अपनी टीम नरवाना की चमेला कॉलोनी में नशा तस्कर को पकड़ने गई थी। कॉलोनी में एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा तो उसे काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान मूल रूप से खरल गांव और हाल ही में चमेला कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने लगे तो परिजनों ने किया हंगामा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी तलाशी लिए जाने पर 14.70 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस जब आरोपी कुलदीप को ले जाने लगी तो उसने शोर मचा दिया। इस पर उसके आठ से 10 परिजन मौके पर पहुंच गए और कुलदीप को छुड़वाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की गई। सीआईए टीम ने आरोपी और उसके परिजनों का सामना किया, जिसमें दो कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई। इसके बाद सीआईए की दूसरी टीम पहुंची और आरोपी को कॉलोनी से निकाल कर थाने लेकर आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पर इससे पहले भी सदर थाना कैथल, शहर थाना नरवाना में चार मुकदमें दर्ज हैं।
जींद में नशा-तस्कर को पकड़ने गई सीआईए पुलिस पर हमला:14.70 ग्राम हेरोइन के साथ एक को किया काबू, 15 पर केस दर्ज
0