जींद में नशीली दवाओं के साथ पकड़ा झोलाछाप डॉक्टर:ट्रॉमाडोल के 1782 इंजेक्शन, 600 अल्प्राजोलम टेबलेट, 28 गर्भपात की MTP किट बरामद

by Carbonmedia
()

हरियाणा के जींद में नरवाना सीआईए पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से गर्भ गिराने वाली 28 MTP किट, ट्रामाडोल के 1782 नशीले इंजेक्शन, 600 नशीली अल्प्राजोलम की टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। तभी इंचार्ज को सूचना मिली कि कैथल रोड पर स्थित ढाकल गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर सतीश कुमार पुत्र रामचंद्र के पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं हैं। राजपत्रित अधिकारी, ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर की रेड सतीश गांव में नशीली दवा आदि बेचने का काम करता है। इस समय उसके मकान में भारी मात्रा में दवाएं रखी हुई हैं। सीआईए ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए रेड कर आरोपी को काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी आबकारी विभाग के AETO सुमित नेहरा, ड्रग कंट्रोलर गीता गोयल, डॉ. अजय श्योकंद को बुलाकर आरोपी के मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान सतीश के घर ट्रॉमाडोल के 1782 नशीले इंजेक्शन मिले। 600 के करीब अल्प्राजोलम टेबलेट मिली और 28 एमटीपी किट मिली, जो गर्भपात के काम आती हैं। ये सभी दवाएं प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22/61/85 NDPS एक्ट, 3, 4, 5 MTP एक्ट 1971 व 18(ए), 18(सी) ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत थाना सदर नरवाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment