हरियाणा के जींद में दोस्त के साथ नहर पर नहाने के लिए गया युवक डूब गया। पुलिस और NDRF की टीम युवक को ढूंढ रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार जींद के भिवानी रोड वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मोनू अपने दोस्त कुलदीप के साथ देर शाम को घर से किसी काम के लिए गया था। उसके बाद दोनों नहर पर नहाने के लिए काकड़ौद हेड पर चला गया। वहां नहाते समय मोनू नहर में डूब गया। कुलदीप और नहा रहे दूसरे लोगों ने उसे डूबते देखा तो निकालने की कोशिश की लेकिन मोनू पानी से बाहर नहीं आ पाया। इसके बाद कुलदीप ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। प्रशासन मौके पर पहुंचा और मोनू की तलाश शुरू की। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (NDRF) की टीम को बुलाया गया और उसकी सहायता से मोनू की तलाश की जा रही है। करीब तीन किलोमीटर तक ढूंढा जा चुका है लेकिन मोनू का कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर मोनू के परिजन भी तलाश कर रहे हैं। एक सप्ताह में तीन लोग डूब चुके
गर्मी की शुरूआत के साथ ही युवा नहर पर नहाने चले जाते हैं और लापरवाही से जिन युवकों को तैरना नहीं आता, वह गहरे पानी में उतर कर नहाते समय डूब जाते हैं। तीन दिन पहले कुचराना खुर्द गांव निवासी अंकित भी नहर में डूब गया था और उसका शव 36 घंटे बाद मिला था। उससे एक दिन पहले उचाना खुर्द गांव का युवक भी नहाते समय डूब गया था। हालांकि प्रशासन द्वारा कई जगह पर पेट्रोलिंग भी की जा रही है और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद भी युवा हेड के पास नहाने चले जाते हैं।
जींद में नहर में डूबा युवक:दोस्त के साथ नहाने के लिए गया था, पुलिस और NDRF की टीम ढूंढ रही
85