हरियाणा के जींद में नाबालिग किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में अलेवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि नरवाना क्षेत्र के बेलरखां गांव का साहिल उसकी 17 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर जींद में पटियाला चौक के पास अपने रिश्तेदार के मकान पर ले गया। रेप किया, किसी को बताने पर दी धमकी वहां ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे उसकी बेटी चुप रही। 14 मई 2025 को साहिल ने रिश्तेदार के मकान पर ले जाकर रेप किया। उसकी बेटी की तबियत बिगड़ी तो उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाकर आरोपी साहिल के खिलाफ रेप, पोक्सो एक्ट समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जींद में नाबालिग के साथ रेप:किशोरी को बहला-फुसलाकर जींद में रिश्तेदार के मकान पर ले जा की वारदात, तबियत बिगड़ी तो हुआ खुलासा
2