हरियाणा के जींद में पूर्व सरपंच के बेटे की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हमला करने वाला युवक गांव का ही था। मृतक के शव को उचाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उचाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा के पूर्व सरपंच वेदपाल के बेटे 30 वर्षीय प्रीतम ने गांव में ही हरित करियाणा स्टोर किया हुआ है। शाम को 8 बजे के करीब दुकान से उठने के बाद प्रीतम घूमने के लिए निकला था। प्रीतम सड़क की तरफ 150 मीटर के करीब चला होगा, तभी गांव का ही मनीष आया और आते ही प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमला कर किया घायल चाकू के वॉर से प्रीतम घायल होकर गिर गया और उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो मनीष वहां से फरार हो गया। घायल प्रीतम को उचाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनीष और प्रीतम के बीच कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और तभी से मनीष उससे रंजिश रखे हुए थे। इसी रंजिश में उसने हमला कर दिया। घटना की सूचना के बाद उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रह है कि प्रीतम शादीशुदा था और उसको दो बेटियां हैं। पूर्व सरपंच वेदपाल के बड़े बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। अब छोटे बेटे की हत्या हो गई।
जींद में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या:देर शाम को घूमने निकला था, गांव के ही युवक ने चाकुओं से गोदा-दुकान चलाता था
4