जींद में सीएम फ्लाइंग और शिक्षा विभाग की टीम ने एक प्राइवेट स्कूल में रेड मारी। यहां टीम को भारी अनियमितताएं मिली। जांच में टीम को न तो स्कूल की मान्यता मिली और रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत पाया गया। इसके अलावा बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त बैंच भी नहीं थे। विभाग द्वारा तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी स्कूल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था। टीम को जो खामियां मिली, उनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी गई है। सीएम फ्लाइंग के एसआई बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सतपाल एसआई, शिक्षा विभाग से पुष्पा रानी बीईओ, महेंद्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी अलेवा क्षेत्र के संडील गांव में मित्तल पब्लिक स्कूल में पहुंचे। स्कूल का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला गलत स्कूल को लेकर विभाग को शिकायत मिली थी। टीम की जांच में पाया गया कि स्कूल का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, वह भी गलत है। स्कूल के पास किसी प्रकार की कोई मान्यता नहीं है। रिकॉर्ड में जांच करने पर पाया कि यहां 241 बच्चों ने दाखिला ले रखा है और आज 195 बच्चे हाजिर है। स्कूल में 11 शिक्षक हैं। कुछ बच्चों के लिए बेंच है जबकि अधिकांश बच्चे नीचे बैठते हैं। स्कूल का भवन भी नियमों पर खरा नहीं उतर रहा। खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी ने बताया कि स्कूल को तीन नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन स्कूल ने इन नोटिसों का जवाब नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में जो शिक्षक है, वह भी किसी मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा-खानापूर्ति शिक्षा विभाग ने स्कूल की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है। वहीं फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन खंड अलेवा के प्रधान होशियार चहल ने बताया कि ऐसे-ऐसे स्कूल तथा एकेडमी अलेवा क्षेत्र में काफी संख्या में चल रहे हैं। एसोसिएशन मामले को लेकर अनेक बार डीसी से मिल चुकी है लेकिन अधिकारियों द्वारा एक-दो बार रेड कर खानापूर्ति कर दी जाती है। 10 दिन के बाद फिर से वैसे ही स्कूल तथा एकेडमी धड़ल्ले से चल पड़ते हैं।
जींद में प्राइवेट स्कूल में CM फ्लाइंग की रेड:न मान्यता मिली, रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत, जमीन पर बैठ पढ़ाई कर रहे बच्चे
1