हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की टीम ने प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। विभाग से एनओसी लिए बिना नियमों को ताक पर रखकर यहां बैटरियों की स्क्रैप से प्लास्टिक दाना बनाया जा रहा था। मौके पर 10 टन बैटरी स्क्रैप भी पाई गई। दस्तावेज न पाए जाने पर पॉल्यूशन विभाग ने फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया है। मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड के रघु नगर में पुरानी बैटरियों के स्क्रैप से नियमों को ताक में रख कर प्लास्टिक दाना बनाया जा रहा है। इससे वातावरण दूषित हो रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर विजेंद्र के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। मजदूर सुरक्षा नहीं थी, फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं मिले जिसमें सब इंसपेक्टर पवन, चरण सिंह तथा कर्मबीर को शामिल किया गया। जबकि पॉल्यूशन विभाग के विशेषज्ञ डा.अनिल भी स्टाफ के साथ शामिल हुए। बैटरियों की स्क्रेप का गलाने के केमिकल का प्रयोग किया जा रहा था। मजदूर सुरक्षा की भी अनदेखी पाई गई। पानी को साफ रखने तथा आग से निपटने के भी उपकरण नहीं मिले। टीम ने पॉल्यूशन विभाग की अनुमति व अन्य दस्तावेज मांगे तो फैक्ट्री मालिक उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। जिस पर पॉल्यूशन विभाग ने फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री नियमों को ताक में रख कर चल रही थी। पॉल्यूशन विभाग द्वारा फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया गया है। आगामी कार्रवाई पॉल्यूशन विभाग अमल में लाएगा।
जींद में फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग की रेड:बैटरियों की स्क्रैप को गलाकर तैयार किया जा रहा था प्लास्टिक का दाना, नोटिस जारी
5