1
जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार शाम को बिजली निगम ठेकेदार के कर्मचारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू किया था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी कि कहीं और भी कर्मचारी इसमें शामिल न हों। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पहले तो खुद ही गलत मीटर लगाया और बाद में अपनी गलती में सुधार की बजाय मीटर बदलने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।