जींद में एक महिला ने बैंक पर दूसरी महिला को पासबुक जारी करने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, खाते से निकले 54 हजार रुपए निकले गए है। घटना जुलाना की है, जहां एसबीआई बैंक पर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव की संतोष नाम की महिला का किलाजफरगढ़ एसबीआई बैंक में खाता है। जुलाना शाखा के कर्मचारी ने बिना डॉक्यूमेंट की जांच किए उसी खाता नंबर की दूसरी महिला को पासबुक जारी कर दी। पीड़िता संतोष के अनुसार, उनका पीएम आवास योजना के तहत मकान पास हुआ था। इसकी पहली किस्त 45 हजार रुपए खाते में आई थी। खाते में पहले से 9 हजार रुपए जमा थे। जिस महिला को गलती से पासबुक जारी की गई, उसने इन सभी पैसों को निकाल लिया। सोमवार को होगी जांच- ब्रांच मैनेजर
जुलाना शाखा ने बिना उचित जांच के पासबुक जारी की। किलाजफरगढ़ शाखा ने बिना फोटो मिलान के पैसे निकालने की अनुमति दी। पासबुक 7 अप्रैल को जारी की गई और उसी दिन 45 हजार रुपए निकाल लिए गए। दो महीने बाद बचे हुए 9 हजार रुपए भी निकाल लिए गए। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत आज जुलाना पुलिस, सीएम विंडो और बैंक की हेड ब्रांच में दर्ज कराई है। किलाजफरगढ़ ब्रांच मैनेजर अरुण मोर ने कहा है कि वे सोमवार को मामले की जांच करेंगे। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।
जींद में बैंक ने गलत महिला को जारी की पासबुक:खाते से निकले 54 हजार रुपए, डॉक्यूमेंट की जांच भी नहीं की
3