हरियाणा के जींद पहुंचे सहकारिता एवं जेल तथा पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 30 मई को होने वाला राज्य स्तरीय समारोह शहीदों व वीर जवानों के शौर्य को समर्पित होगा। 36 बिरादरी मिलकर इस बार जन्मोत्सव समारोह को ऐतिहासिक व भव्य मनाने जा रही है। उन्होंने जन-जन को 30 मई को पहरावर पहुंचने का न्यौता दिया। ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकारों द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश नीति पर सवाल उठाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति पर कांग्रेस का देखने का नजरिया अलग है, इसमें चाहे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हों या भूपेंद्र हुड्डा। अब भारत बदल रहा है : अरविंद शर्मा आज पूरे देश ने देखा है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 140 करोड़ की जनता ने देखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब दुश्मन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देता है, क्योंकि अब भारत बदल रहा है। उन्होंने कहा कि 30 मई को हर परिवार से एक सदस्य जरूर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि इस आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाया जा सके। रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर दी प्रतिक्रिया भाजपा राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के पहलगाम हमले पर महिलाओं को लेकर दिए बयान पर मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि ये बयान रामचंद्र जांगड़ा का अपना बयान है, उसके बयान का क्या भाव है, उन्हें ही पता होगा लेकिन रामचंद्र जांगड़ा हमारे सीनियर साथी है और वह हमेशा देश हित की सोचते हैं। कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई की वीडियो सार्वजनिक रूप से आने पर अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह की बातें सार्वजनिक नहीं होनी चाहिएं। अगर किसी तरह की नाराजगी है तो बंद कमरे में बैठ कर आपस में बातचीत कर सकते हैं। सीएम नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि पंजाब-हरियाणा के पानी विवाद पर मंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि पानी किसी की विरासत नहीं है, हम पानी लेकर रहेंगे और लेकर दिखा दिया। मंत्री ने बताया कि 30 मई के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली करेंगे। इस अवसर पर हरीराम दीक्षित, सियाराम शास्त्री भी मौजूद रहे।
जींद में मंत्री अरविंद शर्मा ने दिया परशुराम जन्मोत्सव निमंत्रण:कहा, ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति पर कांग्रेस का नजरिया अलग
22