जींद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उचाना के मंगलपुर गांव निवासी प्रदीप नाम का यह आरोपी मामले में चौथा आरोपी है। घटना 24 जून की है। पटेल नगर नरवाना निवासी राजू अपने दोस्तों विक्रम और पवन, मिराज के साथ सफा खेड़ी गांव से लौट रहा था। रजवाहे की पटरी पर छोटू, संदीप और अन्य युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने राजू को गाड़ी से खींचकर उस पर हमला कर दिया। छोटू ने राजू से उसके पिता के साथ हुई गाली-गलौच का हिसाब मांगा। आरोपियों ने ईंटों और डंडों से राजू पर हमला किया। उन्होंने नुकीले हथियार से उसकी पीठ और गर्दन पर वार किए। गंभीर हालत में राजू को नागरिक अस्पताल उचाना ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहले रणदीप उर्फ छोटु, मंदीप और साहिल उर्फ शैली को गिरफ्तार किया। अब गुप्त सूचना के आधार पर चौथे आरोपी प्रदीप को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 190, 191(3), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी कुलदीप सिंह के निर्देश पर जांच जारी है।
जींद में युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुराने विवाद में ईंट-डंडों से ली जान, अब तक 4 आरोपी पकड़े
1