हरियाणा के जींद में एक युवक का मोबाइल फोन हैक कर के उसके फोन की स्क्रीन पर ओटीपी देखकर साइबर ठगों ने 1.99 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जुलाना के ब्राह्मणवास निवासी अजीत शर्मा ने बताया वह खेती बाड़ी का काम करता है। सात जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर रुपए कटने के मैसेज आए हुए थे। इस पर वह HDFC बैंक ब्रांच जुलाना पहुंचा और रुपए कटने के बारे में पूछा तो बैंक कर्मियों ने बताया कि उसका मोबाइल फोन हैक किया गया है। तीन बार ओटीपी आया और खाते से उड़ी राशि इस पर उसने बैंक अकाउंट ब्लॉक करने की शिकायत दे दी। 8 जुलाई को वह फिर से बैंक आया और अकाउंट चेक करवाया तो इसमें से 49 हजार 996 एक बार, दूसरी बार 49995 और तीसरी बार में 49989 रुपए निकाले गए थे। अज्ञात साइबर ठग ने उसके खाते से कुल 1 लाख 99 हजार 980 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अजीत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SP कुलदीप सिंह ने कहा कि फोन पर आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। बैंक अधिकारी बनकर कॉल करने वाले को ओटीपी शेयर न करें। बैंक कभी भी मोबाइल फोन पर ओटीपी नहीं मांगता। साइबर फ्रॉड होने की सूरत में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं।
जींद में युवक के साथ 1.99 लाख की साइबर ठगी:मोबाइल फोन हैक कर तीन बार में ओटीपी लेकर खाते से उड़ाई राशि
2