जींद जिले में एक बुजुर्ग दंपत्ति की दरियादिली से दो गुमशुदा बच्चों को रातभर सुरक्षित पनाह मिली और सुबह उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जा सका। इन दोनों बच्चों में एक बच्चा तो दिव्यांग है। इस कार्य के लिए एसपी कुलदीप सिंह ने बुजुर्ग दंपती को सम्मानित किया। डीएसपी उचाना संजय कुमार ने बताया कि 15 जून को थाना अलेवा के गांव बधाना से 13 साल की मुस्कान और 11 साल का आर्यन अपनी बुआ के घर गांव भाटला जिला हिसार में जाने के लिए दोपहर घर से निकले थे लेकिन वह अपनी बुआ के घर नहीं पहुंचे। इन दोनों बच्चों का जब कोई पता नहीं चला तो इस संबंध में इन बच्चों के परिजनों ने थाना अलेवा में लिखित में सूचना दी। रास्ता भटक कर हांसी पहुंचे बच्चे जिस पर थाना अलेवा में मामला दर्ज करके बच्चों की तलाश शुरू की गई। यह दोनों बच्चे रास्ता भटक कर हांसी पहुंच गए थे और सायं करीब साढ़े सात बजे यह दोनों बच्चे बस अड्डा हांसी पर बैठे रो रहे थे कि उसी समय बुजुर्ग दंपत्ति मदन लाल व उनकी पत्नी सुमित्रा देवी वासी वार्ड नंबर 18 बरवाला जो रोहतक से मजदूरी करके अपने घर बरवाला वापस जा रहे थे। उन्हें मुस्कान व आर्यन दोनों बच्चे रोते हुए बस अड्डा हांसी पर मिले। मदन लाल व उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने इंसानियत का परिचय देते हुए बुजुर्ग दंपत्ति बिना किसी हिचकिचाहट के बच्चों को अपने घर ले गए। उन्होंने बच्चों को खाना खिलाया, उन्हें आराम करने के लिए जगह दी और पूरी रात उनका ख्याल रखा। सुबह होते ही मुस्कान व आर्यन से उनके घर व उनकी बुआ का पता पूछा। दंपती ने बुआ के घर सही सलामत पहुंचाया 16 जून को सुबह दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर गांव भाटला जिला हिसार गए और वहां गांव में इन बच्चों की बुआ सोनू के घर का पता करके मुस्कान व आर्यन को सकुशल उनकी बुआ के हवाले किया। थाना अलेवा की टीम ने 17 जून को दोनों बच्चों को अभियोग में शामिल तफ्तीश किया और उनकी CWC से काउंसलिंग करवाई व अदालत में बच्ची का ब्यान करवा कर दोनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया। एसपी कुलदीप सिंह ने बुजुर्ग दंपत्ति मदन लाल को एक चादर उनकी पत्नी सुमित्रा देवी व उनकी पोती को एक-एक शॉल व प्रशंसा पत्र के साथ एक दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दंपत्ति मदन लाल व उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने इंसानियत का परिचय देते हुए समाज में दूसरों की मदद करने की मिसाल पेश की है।
जींद में लापता भाई-बहन मिले:बुजुर्ग दंपती ने मिलवाया परिजनों से, बस स्टैंड पर बैठे रो रहे थे, एसपी ने किया सम्मानित
14