हरियाणा के जींद में मटीरियल सप्लायर की दुकान में रखे साढ़े तीन लाख रुपए लेकर लेबर ठेकेदार फरार हो गया। दुकान का अकाउंटेंट लेबर ठेकेदार को दुकान की चाबी देकर कुछ देर के लिए बाहर गया था, पीछे से ठेकेदार ने लॉकर खोला और नकदी लेकर भाग गया। ठेकेदार पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हमीरगढ़ निवासी संदीप सिंह ने बताया कि वह नैन मैटिरियल सप्लायर में बतौर अकाउंटेंट लगा हुआ है। उसके पास ही पश्चिम बंगाल चामटा कूच विहार निवासी सिकंदर मियां लगे हुए है। अलमारी की चाबी सिकंदर को देकर गया था काम, पीछे से कैश चोरी किया पिछले काफी समय से वह लेबर ठेकेदारी का कार्य कर रहा है और नरवाना में ही रह रहा था। 15 जून को वह निजी काम के लिए जींद चला गया था और अलमारी की चाबी सिकंदर मियां को देकर आया था। अलमारी में चार लाख रुपए रखे हुए थे। जब वापस गया तो अलमारी खुली पड़ी हुई थी और साढ़े तीन लाख रुपए इसमें से गायब मिले। जब उसने सिकंदर मियां के पास फोन किया तो वह बंद आ रहा था। उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन सिकंदर मियां कहीं नहीं मिला। उन्हें शक है कि सिकंदर मियां रुपए लेकर पश्चिम बंगाल भाग गया है। सदर थाना पुलिस ने सिकंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में लेबर ठेकेदार साढ़े 3 लाख रुपए लेकर फरार:मटीरियल-सप्लायर का अकाउंटेंट चाबी देकर गया था बाहर, लॉकर से रुपए निकाल हुआ गायब
5