जींद में एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई। महिला की लाश सड़क किनारे गड्ढों में मिली और उसके मुंह, सिर, टांगों पर चोट लगी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में पाजू कलां गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी शादी 2006 में खानपुर निवासी रीतू के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। रविवार को वह अपने खेत में गया हुआ था। खेत पर ज्वार लेने जा रही थी महिला सुरेंद्र ने कहा कि शाम को खेत से घर गया तो पता चला कि उसकी पत्नी रीतू खेत में ज्वार लेने गई है। जिसके बाद वह वापस खेत की तरफ जा रहा था। गांव के बस स्टॉप से कुछ दूरी पर सरपंच पवन कुमार और अन्य लोग इकट्ठे हुए थे। उसने देखा तो सड़क किनारे गड्ढे में उसकी पत्नी रीतू की लाश पड़ी हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस रीतू के सिर, हाथ, टांगों पर चोट लगी थी। किसी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी पत्नी रीतू को सीधी टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई। सफीदों सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में वाहन ने मारी महिला को टक्कर, मौत:सड़क किनारे गड्ढों में मिली लाश, मुंह-सिर, टांगों पर चोट के निशान
2