जींद में विधायक विनेश ने SHO पर लगाया आरोप:कहा, बोलने की समझ नहीं, शराब पी रहा, जन सुनवाई कर रही थी कांग्रेस MLA

by Carbonmedia
()

हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक रेसलर विनेश फोगाट ने एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बोलने की समझ नहीं है। वह शराब के नशे में लग रहा है। किसी का घर वाला छह दिन से गायब है और एसएचओ जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार नहीं है। हरियाणा में जंगलराज बना हुआ है, क्योंकि थाना प्रभारी सीधे कह रहा है कि तू कौन बोल रही है। दरअसल कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर आई थी। जुलाना रेस्ट हाउस में जन समस्याएं सुनते हुए क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने बताया कि 14 अगस्त से महिला का पति लापता है। विनेश ने कहा, आप जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हो, जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी विनेश फोगाट के अनुसार जब उसने इस मामले में जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के पास फोन मिलाया और पूछा कि व्यक्ति लापता मामले में क्या कार्रवाई चल रही है तो उसने जवाब दिया कि हर रोज लोग लापता हो रहे हैं, वह क्या करें। विधायक ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बनती है, आप पुलिस अधिकारी हो। विनेश ने कहा कि पुलिस कैसे बात कर रही है, देख लो। ये शराब पी रहा है क्या, कब आया है ये जुलाना में। ये तो शराब पी रहा है। इस पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि इसको सस्पेंड करवा दो तो विनेश ने कहा कि क्या फर्क पड़ना है, आज हरियाणा में मुख्यमंत्री को भी कुछ नहीं मान रहे। मनीषा हत्याकांड पर बोली, हम खुद भुगतभोगी मनीषा कथित हत्याकांड मामले में विनेश फोगाट ने हम तो खुद भुगतभोगी हैं। हम आज तक लड़ते आ रहे हैं। हमको भी तोड़ने की कोशिश की गई, रुपये का लालच दिया गया, डर दिखाया गया। विनेश ने कहा कि प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है। जींद जैसे शांत जिले में भी अब रोजाना अपराध की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने भिवानी की मनीषा केस का जिक्र करते हुए कहा आज प्रदेश में सब कुछ नेगेटिव है लेकिन एक ही बात पॉजिटिव है कि भिवानी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज एकजुट है। जाति से ऊपर उठकर लोग एकजुट हैं। मनीषा हमारी बहन है और हम उसे न्याय दिलाने के लिए जाएंगे। आज इस बहन को इंसाफ मिला तो बेटियों को विश्वास मिलेगा। अधिकारी फोन नहीं उठा रहे, मुख्यमंत्री की नहीं, अफसरों की सरकार चल रही जुलाना क्षेत्र में जलभराव पर विनेश फोगाट ने कहा कि विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी। चंडीगढ़ में बैठे कुछ अधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहे। प्रदेश में मुख्यमंत्री की नहीं, अधिकारियों की सरकार चल रही है। अधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही मुख्यमंत्री की। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए फोगाट ने कहा कि जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। भाजपा में अधिक से अधिक रिश्वत लेने की होड़ लगी है। उन्होंने खुद कई बार भ्रष्टाचार को पकड़ा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर जनता जागरूक होगी तो ऐसे कई भ्रष्ट लोग पकड़े जा सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment