हरियाणा के जींद में युवती को नौकरी पर लगवाने, शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता के नाम से क्रेडिट कार्ड भी बनवा लिया और 15 लाख रुपए का लोन लेकर खुद पैसे ले गया। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नरवाना की एक युवती ने बताया कि साल 2019 में बाजार में उसकी मुलाकात शास्त्री नगर निवासी अमित से हुई थी। अमित ने बताया कि वह हुंडई एजेंसी में मैनेजर लगा हुआ है। उसे नौकरी की तलाश थी, इसलिए उसने नौकरी के लिए पूछा तो अमित ने कहा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा। घर पर अकेली पाकर आया और रेप किया 12 नवंबर 2019 को आरोपी अमित उसके घर पर आया। वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसे नौकरी भी लगवा देगा। यहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। 2024 में अमित के एक दोस्त ने बताया कि अमित पहले से ही शादीशुदा है तो उसने अमित से पूछा। अमित ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कुछ दिन बाद अमित ने उससे बातें करनी बंद कर दी। क्रेडिट कार्ड बनवा लिया 15 लाख का लोन शिकायतकर्ता ने बताया कि अमित ने उसके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाकर 15 लाख रुपए का लोन ले लिया और इन रुपयों को खुद ही प्रयोग कर लिए। आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी, रेप किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में शादी का झांसा देकर युवती से रेप:खुद को हुंडई कंपनी में मैनेजर बताया, कहा नौकरी लगवा देगा, 15 लाख भी हड़पे
1