हरियाणा के जींद में रोहतक रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गई मृतक कांवड़ियों के शिविर में गाने-बजाने का काम करता था और वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहा था तो रास्ते में हादसा हो गया। मृतक युवक की पहचान करसोला गांव निवासी दिनेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दिनेश अपने साथियों के साथ कांवड़ियों के शिविर में गाने-बजाने के लिए साथियों के साथ गया हुआ था। रात को साथियों के साथ वापसी में किलाजफरगढ़ के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। साथियों को वहीं पास ही होटल पर छोड़कर दिनेश पेट्रोल लेने के लिए निकला था। होटल से 200 मीटर आगे ही चला था कि अज्ञात वाहन ने दिनेश को टक्कर मार दी। इसमें दिनेश की वहीं पर मौत हो गई। दिनेश को दोस्तों ने संभाला और अस्पताल लेकर आए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन ने दिनेश को टक्कर मारी थी। जहां युवक की मौत हुई, उससे 200 मीटर आगे एक सांड को भी टक्कर मारी गई है। इसमें सांड की भी मौत हुई मिली थी। अज्ञात वाहन ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वारदात की।
जींद में सड़क हादसे में युवक की मौत:कांवडियों के शिविर में गाने-बजाने का काम करता था, बाइक में पेट्रोल डलवाने निकला था
2