जींद जिले में जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। सफाईकर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रधान मनफूल ने की। प्रधान मनफूल ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट में हैं। बच्चों की पढ़ाई और रसोई खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। कर्मचारियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बीडीपीओ और एसईपीओ छुट्टी पर स्थिति यह है कि जुलाना के बीडीपीओ और एसईपीओ छुट्टी पर हैं। जुलाना बीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार सफीदों के बीडीपीओ को दिया गया है। लेकिन वे भी कार्यालय नहीं पहुंचे। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा।
जींद में सफाईकर्मियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन:बोले-तीन महीने से वेतन नहीं मिला, खर्च चलाना मुश्किल; बीडीपीओ और एसईपीओ छुट्टी पर
3