जींद में सरपंच के भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जींद के झांझ कलां गांव निवासी सुनील ने बताया कि वह गांव का मौजूदा सरपंच है। उसका छोटा भाई अनिल शादीशुदा था और दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था। अनिल को तीन बच्चे भी हैं। पिछले कुछ माह से अनिल मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों ने शुरू करवाया था उपचार उन्होंने उसका इलाज भी शुरू करवाया हुआ था। अनिल अक्सर कहता था कि उसे डरावने व बुरे सपने आते हैं। अनिल काफी तंग हो चुका था। रविवार शाम को वह बाइक लेकर घर से निकला था। रात तक वापस नहीं आया। सुबह परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि गांव के पास से गुजर रही दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन के नीचे आने से अनिल की मौत हो गई है। सुनील मौके पर पहुंचा और पुलिस की सहायता से मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल लेकर आए। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जींद में सरपंच के भाई ने किया सुसाइड:मानसिक रूप से परेशान होकर ट्रेन के नीचे आया, कहता था बुरे सपने आते है
1