1
हरियाणा के जींद में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने सरपंच को गोली का दी। सिर में गोली लगने से वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश वीरवार शाम को अपने किसी काम से जींद आया हुआ था। वहां से घर की तरफ लौटते समय अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोहताश MPHW था और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देता था।